एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए पत्नी से मांगे 20 लाख रुपये
रुद्रपुर में एक पति ने एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए पत्नी से 20 लाख रुपये दहेज मांगे। मांग पूरी न होने पर उसने पत्नी और बच्चे को घर से निकाल दिया और मायके जाकर मारपीट की। पुलिस ने पति और पांच ससुरालियों...
रुद्रपुर, संवाददाता। एक व्यक्ति ने एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए पत्नी से 20 लाख रुपये दहेज के रूप में मांगे। आरोप है कि मांग पूरी नहीं होने पर उसने बच्चे समेत पत्नी को घर से निकाल दिया और मायके जाकर उसके साथ मारपीट भी की। शनिवार को पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वसुंधरा गुरुबख्श ग्रीन कॉलोनी ट्रांजिट कैंप निवासी आंचल गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 28 फरवरी 2019 को उनकी शादी मूल मैनपुरी यूपी हाल राजकोट गुजरात निवासी सचिन गुप्ता से हुई थी। शादी के बाद पति, सास हसमुखी देवी, ससुर गणेश चन्द गुप्ता, देवर अमन गुप्ता, ननद प्रियंका उसे कम दहेज लाने के ताने देकर मारपीट करने लगे। इस दौरान उनके पति ने मायके से पढाई के लिए दहेज में 10 लाख रुपये नगद लाकर देने की मांग की। आरोप है कि मांग पूरी नहीं करने पर तलाक देने की धमकी दी। 13 मार्च 2020 को उन्होंने बेटे को जन्म दिया, लेकिन इसके बाद भी ससुरालियों के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। इस बीच वर्ष 2022 में उनके पति का एमबीबीएस में दाखिला हो गया। एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए नौ दिसंबर 2022 को ससुरालियों ने 20 लाख रुपये की मांग की। इंतजाम नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। 1 जून 2024 को दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने आनन्दपुर राजकोट गुजरात के किराये क घर से उन्हें बेटे सहित घर से धक्के देकर निकाल दिया। आरोप है कि 23 जून को पति ने मायके में आकर मारपीट की। पुलिस ने आरोपी पति, सास, ससुर, देवर और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।