Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरHindu Raksha Dal Protests Against Suspected Aadhaar Card Fraud in Rudrapur

संदिग्धों के आधार कार्ड बनाने का आरोप

रुद्रपुर में हिन्दू रक्षा दल ने आधार सेवा केंद्र संचालक के खिलाफ प्रदर्शन किया। आरोप है कि वह संदिग्ध लोगों के आधार कार्ड बना रहा है। नगर अध्यक्ष राजा भारद्वाज ने कहा कि पुलिस से कार्रवाई की मांग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 14 Oct 2024 07:01 PM
share Share

रुद्रपुर। हिन्दू रक्षा दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को थाना ट्रांजिट कैंप में प्रदर्शन किया। आरोप है कि क्षेत्र में एक आधार सेवा केंद्र संचालक संदिग्ध लोगों के आधार कार्ड बनवा रहा है। उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ करने की मांग की है। हिन्दू रक्षा दल के नगर अध्यक्ष राजा भारद्वाज ने कहा कि सोमवार सुबह उनको सूचना मिली कि नेताजी सुभाष कॉलोनी के पास आधार सेवा केंद्र पर यूपी पीलीभीत जिले के कई संदिग्ध लोग आधार कार्ड बनवाने आए हैं। आरोप है कि करीब दो माह से आधार सेवा केंद्र संचालक बिना साक्ष्य के आधार बना रहा है। उन्होंने पुलिस से केंद्र संचालक पर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें