हिन्द के दो विद्यार्थियों का यूसीमास प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन
खटीमा के हिन्द पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों लक्ष्य सिंह अधिकारी और नवश्री गहतोड़ी ने 16वीं यूसीमास उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मेरिट में स्थान बनाया। इन छात्रों ने 8 मिनट में गणित के 200...

खटीमा। हिन्द पब्लिक स्कूल के दो विद्यार्थियों ने 16वीं यूसीमास उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मेरिट में अपना स्थान बनाया है। गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के 600 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता अलग-अलग कैटेगरी में विजुअल और लिसनिंग फॉर्मेट में आयोजित की गई। हिन्द स्कूल के दो विद्यार्थी लक्ष्य सिंह अधिकारी एवं नवश्री गहतोड़ी ने 8 मिनट में गणित के 200 प्रश्न हल किए और मेरिट में अपना स्थान बनाया। छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रबंधक नीरज कुमार, प्रशासिका मंजू खन्ना ने छात्रों को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।