Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsHigh Voter Turnout of 79 39 in Lalpur Municipal Election DM Inspects Polling Booths

लालपुर के मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह

लालपुर नगर पंचायत में मतदान के दौरान 79.39 प्रतिशत मतदाता उत्साह से आए। यहां चार वार्ड बनाए गए हैं, जिसमें 5049 मतदाता हैं। मतदान के लिए छह स्थलों पर वोटिंग हुई। डीएम ने मतदान स्थलों का निरीक्षण किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 23 Jan 2025 07:50 PM
share Share
Follow Us on
लालपुर के मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह

किच्छा, संवाददाता। लालपुर नगर पंचायत में सुबह से मतदाताओं में गजब का उत्साह दिखाई दिया। शाम के पांच बजे के बाद भी दो बूथों पर मतदाताओं की लम्बी-लम्बी लाइन लगी रही। लालपुर में 79.39 प्रतिशत मतदान हुआ। लालपुर नगर पंचायत पहली बार अस्तित्व में आई है। यहां चार वार्ड बनाए गए हैं। इनमें कुल 2493 महिला व 2555 पुरुष मतदाता हैं। जिनकी कुल संख्या 5049 है। नगर पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए किसान इंटरमीडिएट कॉलेज में चार मतदान स्थल और बाल विकास विद्यालय में दो मतदेय स्थल बनाए गए। इनमें चार संवेदनशील व दो अति संवेदनशील मतदेय स्थल बनाए गए। लालपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद की सीट महिला के लिए आरक्षित की गई है। इस पर भाजपा से बलविंदर कौर, कांग्रेस से निभा गोस्वामी और निर्दलीय शहाना बानो अपनी किस्मत आजमा रही हैं। सभासद पद के लिए कुल बीस उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। गुरुवार को मौसम ठंडा होने के बावजूद सुबह से मतदाताओं की मतदेय स्थल के बाहर लम्बी-लम्बी लाइन लगनी शुरू हो गईं। सुबह आठ बजे मतदान शुरू होने पर 10 बजे तक 17 प्रतिशत, 12 बजे तक 24 प्रतिशत, दो बजे तक 48.48 प्रतिशत, चार बजे तक 63.11 प्रतिशत मतदान हुआ। बूथ संख्या 5 और 6 पर पांच बजे के बाद भी मतदाताओं की लम्बी- लम्बी लाइन लगी रही। लगभग साढ़े छह बजे तक मतदान पूरा होने के बाद लालपुर नगर पंचायत में 79.39 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें 1991 महिला और 2019 पुरुष मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। लालपुर नगर पंचायत में कुल 4010 वोट पड़े।

डीएम ने किया बूथों का निरीक्षण

किच्छा। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किसान इंटरमीडिएट कॉलेज में मतदान स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने मतदान स्थल की व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें