उप जिला चिकित्सालय ने लगाया बंधा गांव में चिकित्सा शिविर
खटीमा। उप जिला चिकित्सालय की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम बी ने शारदा सागर व बंधा गांव में चिकित्सा शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों के स्वास्थ्य
खटीमा। उप जिला चिकित्सालय की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम बी ने शारदा सागर और बंधा गांव में चिकित्सा शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की। बुधवार को डॉ. शैलजा पाण्डे के नेतृत्व में चिकित्सा टीम ने आयोजित शिविर में 160 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच का दवा वितरित किया। शिविर में नर्सिंग आफिसर निर्मला धामी ने ग्रामीणों के हीमोग्लोबिन की जांच की। डॉ. पाण्डे ने ग्रामीणों को ठंड से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पड़ रही भीषण ठंड से निमोनिया, सांस लेने में परेशानी हो सकती है। हृदय रोगियों को ठंड में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देना चाहिये। उन्होंने ग्रामीणों को साफ-सफाई, स्वच्छ आहार, साफ पानी पीने, मास्क पहनने व बार-बार हाथ धोने की सलाह दी। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री आशा देवी, मीरा, गुरनाम कौर आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।