हत्यारोपी मुश्ताक को अपने साथ ले गई हरियाणा पुलिस
हरियाणा पुलिस ने प्रेमिका पूजा मंडल की हत्या के आरोपी मुश्ताक को गिरफ्तार किया है। मुश्ताक ने पूजा की गर्दन काटकर सिर और धड़ को अलग-अलग नहर में फेंक दिया था। पूजा की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके परिवार ने...

खटीमा, संवाददाता। हरियाणा पुलिस प्रेमिका की हत्या करने के आरोपी मुश्ताक को लेकर बुधवार शाम हरियाणा रवाना हो गई है। इधर, खटीमा पुलिस गुरुवार को भी महिला के सिर की तलाश करती रही। मुश्ताक ने प्रेमिका की गर्दन काटकर सिर और धड़ अलग-अलग नहर में फेंक दिए थे। मुश्ताक ने 16 नवंबर 2024 की रात नानकमत्ता की बंगाली कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय पूजा मंडल की हत्या कर दी थी। पूजा उसकी शादी का विरोध कर रही थी। पूजा मंडल अपनी छोटी बहन प्रमिला विश्वास के साथ रहकर गुरुग्राम हरियाणा में एक स्पा सेंटर में काम करती थी। पूजा नवंबर में सितारगंज आ गई थी और उसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला था।
इस पर प्रमिला ने 19 दिसंबर 2024 को गुरुग्राम के सेक्टर पांच स्थित थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। हरियाणा पुलिस लगातार उसकी खोजबीन कर रही थी। पुलिस ने मंगलवार को सितारगंज के गौरीखेड़ा निवासी टैक्सी चालक मुश्ताक अली को गिरफ्तार कर लिया था। उसने पूजा की गला काटकर हत्या करने के बाद शव नहर में फेंकने की बात कबूल की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बुधवार को साइफन से महिला का सिर कटा सड़ा-गला शव बरामद किया था। गुरुवार को जल पुलिस की टीम दोपहर एक बजे पहुंच गई। वह महिला के सिर की तलाश कर रही है। हरियाणा पुलिस के एसआई कृष्ण कुमार, अमरजीत सिंह, मनीष कुमार, मुनीष हत्यारोपी मुश्ताक को लेकर हरियाणा रवाना हो गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।