Haryana Police Arrests Suspect for Murder of Girlfriend Body Parts Discovered हत्यारोपी मुश्ताक को अपने साथ ले गई हरियाणा पुलिस , Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsHaryana Police Arrests Suspect for Murder of Girlfriend Body Parts Discovered

हत्यारोपी मुश्ताक को अपने साथ ले गई हरियाणा पुलिस

हरियाणा पुलिस ने प्रेमिका पूजा मंडल की हत्या के आरोपी मुश्ताक को गिरफ्तार किया है। मुश्ताक ने पूजा की गर्दन काटकर सिर और धड़ को अलग-अलग नहर में फेंक दिया था। पूजा की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके परिवार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 1 May 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
हत्यारोपी मुश्ताक को अपने साथ ले गई हरियाणा पुलिस

खटीमा, संवाददाता। हरियाणा पुलिस प्रेमिका की हत्या करने के आरोपी मुश्ताक को लेकर बुधवार शाम हरियाणा रवाना हो गई है। इधर, खटीमा पुलिस गुरुवार को भी महिला के सिर की तलाश करती रही। मुश्ताक ने प्रेमिका की गर्दन काटकर सिर और धड़ अलग-अलग नहर में फेंक दिए थे। मुश्ताक ने 16 नवंबर 2024 की रात नानकमत्ता की बंगाली कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय पूजा मंडल की हत्या कर दी थी। पूजा उसकी शादी का विरोध कर रही थी। पूजा मंडल अपनी छोटी बहन प्रमिला विश्वास के साथ रहकर गुरुग्राम हरियाणा में एक स्पा सेंटर में काम करती थी। पूजा नवंबर में सितारगंज आ गई थी और उसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला था।

इस पर प्रमिला ने 19 दिसंबर 2024 को गुरुग्राम के सेक्टर पांच स्थित थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। हरियाणा पुलिस लगातार उसकी खोजबीन कर रही थी। पुलिस ने मंगलवार को सितारगंज के गौरीखेड़ा निवासी टैक्सी चालक मुश्ताक अली को गिरफ्तार कर लिया था। उसने पूजा की गला काटकर हत्या करने के बाद शव नहर में फेंकने की बात कबूल की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बुधवार को साइफन से महिला का सिर कटा सड़ा-गला शव बरामद किया था। गुरुवार को जल पुलिस की टीम दोपहर एक बजे पहुंच गई। वह महिला के सिर की तलाश कर रही है। हरियाणा पुलिस के एसआई कृष्ण कुमार, अमरजीत सिंह, मनीष कुमार, मुनीष हत्यारोपी मुश्ताक को लेकर हरियाणा रवाना हो गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।