Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरGovernment Outreach Program Addresses Rural Issues in Gadarpur

गदरपुर में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में सुनीं समस्याएं

गदरपुर के सकैनिया विकासखंड में संयुक्त मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल की अध्यक्षता में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित हुआ। ग्रामीणों ने पेयजल, बिजली बिल माफी, आवास के ऊपर हाईटेंशन लाइन स्थानांतरित करने,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 22 Nov 2024 04:51 PM
share Share

गदरपुर, संवाददाता। गदरपुर के सकैनिया विकासखंड में संयुक्त मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल की अध्यक्षता में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने जल संस्थान व पेयजल निगम का कोई नुमाइंदा नहीं पंहुचने पर उनसे स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत अंतर्गत मझरा झुन्नी में पेयजल की समस्या, बिजली बिल माफ करने, आवास के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को अन्यत्र स्थानांतरित करने, जलभराव की समस्या से निजात दिलाए जाने, विद्यालय में चाहरदीवारी निर्माण, सिंचाई नहरों की सफाई कराने की मांग करते हुए शिक्षकों के समय पर विद्यालय नहीं आने का मुद्दा उठाया। कार्यक्रम में समस्याओं से संबंधित 31 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने विभागीय अधिकारियों को शिकायतों के निराकरण करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में तहसीलदार लीना चन्द्रा, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रभारी खंड विकास अधिकारी, लोक निर्माण, सिंचाई, शिक्षा, खाद्य आपूर्ति के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं, जल संस्थान एवं पेयजल निगम के अधिकारियों के कार्यक्रम में न पहुंचने पर संयुक्त मजिस्ट्रेट ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उन‌का स्पष्टिकरण लिए जाने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें