शक्तिफार्म में दो सड़कों के लिए 3.38 करोड़ की मंजूरी
शासन ने शक्तिफार्म में 4.5 किमी लंबाई में दो सड़कों के निर्माण के लिए 3.38 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। लोक निर्माण विभाग टेंडर प्रक्रिया शुरू कर रहा है। सड़कें देवनगर और गुरुग्राम की ओर जाएंगी,...
सितारगंज, संवाददाता। शासन ने शक्तिफार्म की 4.5 किमी लम्बाई में दो सड़कों के लिए 3.38 करोड़ की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति दी है। संयुक्त सचिव ने जीओ जारी करते हुए टोकन मनी भी जारी कर दी है। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग टेंडर प्रक्रिया शुरू कर रहा है। मंगलवार को संयुक्त सचिव श्याम सिंह ने जीओ जारी किया है, जिसमें राज्य योजना से शक्तिफार्म के मुख्य चौराहे से ग्राम देवनगर की ओर 2 किमी सड़क निर्माण के लिए 150.53 लाख और चौराहे से ही ग्राम गुरुग्राम की ओर 2.5 किमी सड़क निर्माण के लिए 188.16 लाख रुपये की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति मिली है। दोनों सड़कों के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को कार्यदायी संस्था नामित किया है। शक्तिफार्म में स्वीकृत हुई दोनों सड़कें काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं। यह सड़क देवनगर में तीनपानी से सुभाष चौक तक पहुंचेगी। सुभाष चौक से गुरुग्राम होते बसगर से सिरसा मोड़ मार्ग तक सड़क बन जाने से शक्तिफार्म के बाईपास का कार्य करेगी। प्रथम फेज 4.5 किमी की मंजूरी हुई है। भविष्य में तीन किमी का चौड़ीकरण होने पर इन मार्गों को बाईपास में प्रयोग किया जा सकेगा। अपर सहायक अभियंता सत्यपाल सिंह ने बताया कि जल्द ही टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सितारगंज विधानसभा की सभी सड़कों के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति दिलायी जा रही है। जल्द ही और सड़कों की भी मंजूरी मिलेगी। उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए क्षेत्रवासियों को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।