Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरGovernment Approves 2 48 Crore for Road Expansion in Sitarganj

तीन ग्रामीण सड़कों के निर्माण को 2.48 करोड़ की मिली वित्तीय स्वीकृति

सितारगंज। शासन ने सितारगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तीन ग्रामीण सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए 248.40 लाख रुपए की वित्तीय और प्रशासकीय स्व

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 14 Nov 2024 08:01 PM
share Share

सितारगंज। शासन ने सितारगंज विधानसभा क्षेत्र के तहत तीन ग्रामीण सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूती के लिए 248.40 लाख रुपए की वित्तीय और प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। शासन ने सड़क निर्माण के लिए तीस हजार रुपये की टोकन राशि को भी जारी कर दिया है। संयुक्त सचिव श्याम सिंह ने जारी जीओ में बताया कि राज्य योजना से सितारगंज के ग्राम लौका में ग्राम नकहा की ओर इंदिरा नगर में अमृत अमृत पाल सिंह के घर तक 2.20 किमी सड़क के लिए 89.51 लाख, ग्राम बिज्टी रोड से ग्राम पंडरी स्थित प्राथमिक स्कूल तक 1.70 किमी सड़क के लिए 36.43 लाख और कुंवरपुर नहर की पुलिया से जमनी फार्म तक 2 किमी मोटर मार्ग के लिए 122.46 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति मिली है। बताया कि तीनों सड़क निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को कार्यदायी संस्था नामित किया है। अपर सहायक अभियंता सत्यपाल सिंह ने बताया कि तीनों सड़कों का जल्द ही टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें