अक्षय तृतीया पर सर्राफा बाजार में नहीं दिखी रौनक
रुद्रपुर में अक्षय तृतीया पर सोने और चांदी की खरीदारी में कमी रही। सोने की कीमतें 38% बढ़कर 98,070 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं, जबकि चांदी 96,750 रुपये प्रति किलो पहुंच गई। ग्राहक गर्मी और महंगाई के...
रुद्रपुर, संवाददाता। अक्षय तृतीया पर सोने और चांदी के आभूषण खरीदने की परंपरा इस बार रस्म अदायगी भर दिखी। सोने-चांदी में मंहगाई के चलते शहर के सर्राफा बाजार में चहल-पहल नहीं दिखी। मंदिरों और घरों में धार्मिक अनुष्ठान और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना पूरे श्रद्धा भाव की गई। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष गोल्ड के दामों में 38 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को अक्षय तृतीया के दिन 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 98,070 रुपये पहुंच गया, जबकि पिछले साल यह दर 70,900 हजार रुपये थी। वहीं चांदी भी 60 हजार रुपये प्रति किलो से बढ़कर ऊंचे स्तर पर ₹96,750 रुपये प्रति किलो पहुंची। पिछले वर्ष 22 कैरेट सोने का भाव 65 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 89,900 हो गया है। कीमतों में इस जबरदस्त उछाल का असर सीधा बाजार पर पड़ा। दोपहर की चिलचिलाती गर्मी ने भी ग्राहकों को बाजार से दूर रखा और शाम को हल्की भीड़ जरूर दिखी, लेकिन वह भी कारोबार को रफ्तार नहीं दे सकी। शहर के कुछ चुनिंदा शोरूमों पर ही सीमित खरीदारी और विवाह समारोह के लिए एडवांस बुकिंग देखने को मिली। कुल मिलाकर बीते वर्ष की तुलना में इस बार सर्राफा कारोबार में गिरावट दर्ज की गई।
सोने की कीमत बढ़ने के बावजूद खरीदारी में कोई कमी नहीं आई है। लोग भविष्य सुरक्षित करने के लिए गोल्ड खरीद रहे हैं। अब लोग डायमंड की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। पिछले साल की अपेक्षा इस बार डेढ़ गुना सोना व डायमंड की बिक्री करने का अनुमान है।
-मयंक शाह, प्रबंधक, तनिष्क शोरूम रुद्रपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।