बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के लिए किया जागरूक

अल्कैमिस्ट बीएड कॉलेज के हॉस्टल की छात्राओं ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को बेटी के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से बेटियों को भी बेटों जैसा...

हिन्दुस्तान टीम रुद्रपुरThu, 30 Aug 2018 06:15 PM
share Share

अल्कैमिस्ट बीएड कॉलेज के हॉस्टल की छात्राओं ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को बेटी के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से बेटियों को भी बेटों जैसा सम्मान देने की बात कही।

गुरुवार को छात्राओं ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि बेटी भी बेटों से कम नहीं होती है। उन्हें भी बेटे जैसा सम्मान देना चाहिए और उनकी इच्छाओं को न दबाकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने कई महिलाओं के उदाहरण भी पेश किये, जो आज उच्च पदों पर रहकर अपनी सेवाएं दें रहीं हैं। इस दौरान छात्राओं ने ग्रामीणों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई। छात्राओं ने स्कूल में भी विभिन्न कार्यक्रम पेश कर दर्शकों का मनमोह लिया। स्कूल की चेयरपर्सन दिव्या रावत ने बताया कि स्कूल में इसी सत्र से छात्रावास प्रारंभ किया गया है। पहले सत्र में ही छात्राओं ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का कार्यक्रम चलाकर समाज को जागरूक करने का कार्य किया है। उन्होंने हॉस्टल में रहकर एकता का परिचय पेश किया है। विद्यालय प्रबंधन ने छात्राओं को जागरूकता अभियान चलाने पर पुरस्कृत कर सम्मानित किया। यहां प्रबंधक विरेन्द्र रावत, प्रधानाचार्य जयपाल गंगवार, बिंदु बत्रा सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें