Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरGadarpur Municipal Council Appoints Four Brand Ambassadors for Swachh Bharat Mission

सुबोध, विनोद, मुस्कान और तनीषा नगर पालिका के ब्रांड एम्बेसडर बने

नगर पालिका परिषद गदरपुर ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जन जागरूकता और भागीदारी बढ़ाने के लिए चार ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए। इनका सम्मान प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और तिरंगा देकर किया गया। नियुक्त एंबेसडर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 14 Aug 2024 07:15 PM
share Share

नगर पालिका परिषद गदरपुर परिसर में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जन जागरूकता और जन भागीदारी को बढ़ाने के लिए 4 ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए गए। नगर पालिका परिषद गदरपुर ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 के लिए सुबोध कुमार शर्मा, विनोद भुसरी, मुस्कान चावला व तनीषा चावला को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त कर नगर पालिका परिषद गदरपुर के अधिशासी अधिकारी संजीव मेहरोत्रा व प्रधान लिपिक मुकेश भंडारी द्वारा प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह व तिरंगा भेंटकर सम्मानित किया। नवनियुक्त ब्रांड एंबेसडर सुबोध कुमार शर्मा सेवानिवृत शिक्षक, कुशल कवि, साहित्यकार और सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता हैं। नवनियुक्त ब्रांड एंबेसडर विनोद भुसरी गदरपुर में सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता हैं। नवनियुक्त ब्रांड एंबेसडर मुस्कान चावला नेहरू युवा केंद्र ऊधम सिंह नगर की पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हैं। मुस्कान चावला ने गदरपुर में कई शैक्षणिक, सामाजिक, खेलकूद संबंधी और स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया है। मुस्कान चावला ने भारत के संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पंडित मालवीय की जीवनी व उनकी विचारधारा के विषय पर ओजस्वी भाषण दिया था। नवनियुक्त ब्रांड एंबेसडर तनीषा चावला नेहरू युवा केंद्र उधम सिंह नगर के अंतर्गत विकासखंड गदरपुर की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हैं। कल्पना चावला युवा क्लब गदरपुर की अध्यक्ष हैं व सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता हैं। तनीषा चावला ने गदरपुर में कई सामाजिक, शैक्षणिक, स्वच्छता जागरूकता और स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रमों का आयोजन किया है। सभी नवनियुक्त ब्रांड एंबेसडर ने कहा कि हम नगर की स्वच्छता के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर विजेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, जयपाल शर्मा, दया जोशी, दीपेश जोशी, तौफीक अहमद, अरुण कुमार आदि नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें