Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरGadarpur Honors Over 500 Teachers at Respect Ceremony

गदरपुर में पाच सौ से अधिक शिक्षक हुए सम्मानित

गदरपुर में शिक्षक समान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 500 से अधिक शिक्षकों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा और भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 6 Sep 2024 08:08 PM
share Share

गदरपुर में शिक्षक समान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान 500 से अधिक शिक्षकों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। शुक्रवार को भाजपा के निवर्तमान सभासद परमजीत एवं ओबीसी मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष अश्विनी कुमार के नेतृत्व में नगर के एक रिसॉर्ट में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। ब्लॉक क्षेत्र के सभी स्कूल कॉलेज के लगभग 500 से अधिक शिक्षकों को मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा और भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने स्मृति चिन्ह एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक ही बेहतर समाज का निर्माण करता है। उन्होंने कहा बेहतर भविष्य और व्यक्तित्व के निर्माण में शिक्षकों अहम योगदान होता है। इस मौके पर सुभाष गुंबर, सुरेश खुराना, मुनी भुसरी, अभिषेक वर्मा, अनिल जेटली, पंकज सेतिया, एनएस धालीवाल, संजय सिंह, मनोज कांडपाल, सतीश बत्रा, नेहा भारद्वाज सहित काफी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें