Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsFree Health Camp Organized by Seva Sankalp Foundation in Khatiama

सेवा एक शब्द नहीं, एक भावना है : गीता धामी

सेवा संकल्प फाउंडेशन धारिणी द्वारा रविवार को लोहियाहेड मिनी स्टेडियम में तीन दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 1700 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया और निशुल्क...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 23 Feb 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
सेवा एक शब्द नहीं, एक भावना है : गीता धामी

खटीमा, संवाददाता। सेवा संकल्प फाउंडेशन धारिणी द्वारा रविवार को लोहियाहेड मिनी स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ फाउंडेशन की सचिव सीएम की मां बिशना देवी एवं फाउंडर सीएम की पत्नी गीता धामी ने किया। इस दौरान गीता धामी ने कहा कि सेवा केवल एक शब्द मात्र नहीं, बल्कि एक भावना है जो समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को रेखांकित करती है। फाउंडेशन ने हमेशा इस भावना को अपने कार्यों में आत्मसात करने का प्रयास किया है। इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित करना है। रविवार को आयोजित शिविर में 1700 से अधिक लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस दौरान निशुल्क दवाइयां, चश्में, कान की मशीनें, छड़ियां और व्हील चेयर भी वितरित की गईं। शिविर में राज्य स्वास्थ्य सेवा एवं अपोलो अस्पताल नई दिल्ली के अनुभवी और वरिष्ठ चिकित्सकों ने मरीजों को परामर्श और उपचार प्रदान किया। नेत्र परीक्षण के उपरांत जरूरतमंदों को चश्मों का वितरण भी किया गया। इसके अलावा, मधुमेह, रक्तचाप, खून संबंधी जांच और ईसीजी जैसी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गईं। नाक, कान और गला रोग विशेषज्ञों ने संबंधित मरीजों का उपचार किया। मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भी सेवाएं प्रदान कीं। वहीं आयुष चिकित्सकों ने नाड़ी परीक्षण के आधार पर रोगियों को आयुर्वेदिक औषधियां वितरित कीं। शिविर के शुभारंभ के दौरान पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, ब्लॉक प्रशासक रंजीत सिंह नामधारी, भवानी भंडारी, कैप्टन टीएस खाती (सेनि.), एडवोकेट केडी भट्ट, जीवन धामी, नवीन बोरा, सुनील रैदानी, शरद सक्सेना, एमसी उपाध्याय, बाबा विमलेश, श्याम बाबू, महकार सिंह, रीति कोली, एसपी सिंह, डॉ.सुबोध तिवारी, नीता सक्सेना, मोहनी पोखरिया, अनुपम आर्य, नीलू गुप्ता, अंजू सिंह, माया देवी, अनीता ज्याला, जानकी गोस्वामी, तनुजा बिष्ट, राधा खोलिया, लीला बोरा सहित अन्य मौजूद रहे।

शिविर में ये चिकित्सक रहे मौजूद

स्वास्थ्य शिविर में डॉ.दीपक वत्स (वरिष्ठ फिजीशियन), डॉ.संस्कृति वत्स (फिजीशियन), डॉ.पूजा (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ.सुमन (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. वीपी सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ.एमके पंत (मनोरोग विशेषज्ञ), डॉ.ईशा ढिल्ला (मनोरोग विशेषज्ञ), डॉ.आरडी. भट्ट (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ.ललित पोखरिया (ईएनटी विशेषज्ञ), डॉ.भूपेंद्र प्रसाद (होम्योपैथी विशेषज्ञ), सीएमओ डॉ.केके अग्रवाल और डॉ.उदय शंकर के अलावा डॉ.सुधीर सोनी, डॉ.संदीप सोनी, डॉ.वीरेंद्र रौतेला और डॉ. आलोक शुक्ला (आयुर्वेदिक चिकित्सक) सहित अपोलो का पैरा स्टाफ लीजी, पूजा, मनजीत, मनीषा, राम मुरारी, हेमंत, अनिरुद्ध, धन राम, अभिषेक, विनोद आदि ने सेवाएं दीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें