नि:शुल्क कोचिंग का शुभारंभ किया
सितारगंज में रविवार को श्री गुरु तेग बहादुर जी वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यालय में नि:शुल्क कोचिंग का शुभारंभ किया गया। ट्रस्ट हाईस्कूल के विद्यार्थियों को साइंस, गणित और इंग्लिश की कोचिंग देगा। इसमें...
सितारगंज। रामलीला ग्राउंड स्थित श्री गुरु तेग बहादुर जी वेलफेयर ट्रस्ट के शिक्षा इकाई के कार्यालय में रविवार को सितारगंज क्षेत्र के शिक्षाविदों की उपस्थिति में अरदास करके नि:शुल्क कोचिंग का शुभारंभ किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बबली ने बताया कि ट्रस्ट हाईस्कूल के विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग प्रदान कराएगा। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की ढाई सौ बच्चियों को साइंस, गणित और इंग्लिश की कोचिंग कराई जाएगी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रभारी प्रधानाध्यापिका डॉ. अर्चना पाठक, शैली स्कूल के राजेश शैली, ग्रीन वुड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक गोपाल सिंह बिष्ट, धर्मेंद्र चौधरी, मनोज अरोड़ा, सोप्रीत बॉबी भाटिया, गुरतेज सिंह पन्नू, अशोक गौतम, राजेश मित्तल, गुरविंदर सिंह सोनू मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।