गूलरभोज में ठगी के आरोपी की गिरफ्तारी को राजस्थान पुलिस की दबिश
गूलरभोज के ठंडानाला गांव के शातिरों ने झुंनझुनू में ठगी की थी। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन तीसरा आरोपी इमरान मौके से भाग गया। ठंडानाला गांव के लोग कई राज्यों में ठगी, चोरी और लूटपाट में...
गूलरभोज के ठंडानाला गांव के शातिरों ने राजस्थान के झुंनझुनू में अक्टूबर में ठगी की घटना को अंजाम दिया था। इनमें से दो आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर मंगलवार को राजस्थान पुलिस व स्थानीय पुलिस ने ठंडा नाला गांव में तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी, लेकिन वह मौके से फरार हो गया। गूलरभोज के हरिपुरा जलाशय की तलहटी में बसे गांव ठंडानाला कोपा में कलंदर बिरादरी के कुछ लोग ठगी, चोरी और लूटपाट में लिप्त हैं। यह लोग कई वर्षों से महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, यूपी व उत्तराखंड में कई वारदातों का अंजाम देते आ रहे हैं। बीते अक्टूबर में राजस्थान के झुंनझुनू में मुकेश देवी को दुगने करने के नाम पर सोने के गहने ठग लिए। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली झुंनझुनू के एएसआई महावीर प्रसाद के नेतृत्व में मामले के खुलासे के लिए टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के अधार पर पुलिस ने ठंडानाला निवासी दो आरोपी हुसनू पुत्र नजरुद्दीन और शाहीद पुत्र हबीब को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीसरे आरोपी इमरान पुत्र खुर्शीद की गिरफ्तारी के लिए एएसआई राजेंद्र कुमार, महावीर प्रसाद, विकाश कुमार, रमेश कुमार स्थानीय पुलिस की टीम ने मंगलवार को ठंडानाला में दबिश दी, लेकिन अरोपी चकमा देकर मौके से फरार हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।