Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरFraud in Dineshpur Cooperative Society Youths Duped of Lakhs for Clerk Jobs

दिनेशपुर सहकारी समिति में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

सहकारी समिति दिनेशपुर में कुछ युवकों ने नौकरी दिलवाने का झांसा देकर राजू से दो लाख दस हजार रुपये ठग लिए। आरोप है कि बृजेश पासी और घनश्याम ने फर्जी नियुक्ति पत्र दिया। राजू ने न्यायालय में केस दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 13 Oct 2024 06:18 PM
share Share

सहकारी समिति दिनेशपुर में क्लर्क की नौकरी दिलवाने का झांसा देकर कुछ युवकों ने लाखों रुपये ठग लिए। पीड़ित ने न्यायालय का सहारा लेकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। वार्ड नंबर 1 करतारपुर कॉलोनी गदरपुर के रहने वाले राजू ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनके पुत्र दीपक को बृजेश पासी उर्फ बबलू निवासी अमरपुरी ने सहकारी समिति दिनेशपुर में क्लर्क के पद पर नौकरी दिलवाने के लिए कहा। राजू का आरोप है कि उक्त दोनों लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से उसको बुलाया। वहां मौजूद अमरपुरी निवासी घनश्याम ने कहा कि यहां दो से तीन पद खाली होने वाले हैं, खाली होते ही मैं तुम्हारे पुत्र की नियुक्ति करवा दूंगा। नियुक्ति के नाम पर चार लाख रुपये में सौदा तय किया। कहा दो लाख पहले लगेंगे और दो लाख नौकरी लगने के बाद वेतन से काटेंगे। उक्त लोगों ने राजू से दो लाख दस हजार रुपये नौकरी दिलवाने के नाम पर हड़प लिए और राजू के बेटे दीपक को एक फर्जी नियुक्ति पत्र भी सौंप दिया। कई बार कहने के बाद भी पुलिस ने तहरीर पर कार्रवाई नहीं की। न्यायालय के आदेश पर गदरपुर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष जसवीर चौहान ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर घनश्याम निवासी अमरपुरी, बृजेश पासी उर्फ बबलू पुत्र शिवनाथ निवासी ग्राम अमरपुरी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस मामले की हमारे समिति को कोई जानकारी नहीं है। पुलिस मामले की जांच करे, दोषी पाए गए तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

-राजवीर सिंह, सचिव सहकारी समिति दिनेशपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें