Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsFraud Case Woman Duped of 17 5 Lakhs for Pan Masala Franchise

फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 17.5 लाख की धोखाधड़ी

रुद्रपुर में एक महिला ने पान मसाला की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर पड़ोसी महिला से 17.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। पीड़िता ने फरवरी और मई में कुल 15 लाख रुपये दिए, लेकिन फ्रेंचाइजी के कागजात नहीं मिले।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 21 Dec 2024 07:35 PM
share Share
Follow Us on
फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 17.5 लाख की धोखाधड़ी

रुद्रपुर, संवाददाता। एक महिला पर पान मसाला की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर पड़ोसी महिला के साथ 17.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। तहरीर पर शुक्रवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वसुंधरा इको पार्क भूरारानी निवासी नीतू बम पत्नी कृष्ण बहादुर बम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि फरवरी माह में उसके घर के सामने एक दंपति काशीपुर निवासी गुरविंदर सिंह और निकिता सिंह उर्फ हिना रावत रहने आए थे। पड़ोसी होने के नाते दोनों में बातचीत शुरू हो गई। इस दौरान निकिता ने कथित रूप से खुद को हाईकोर्ट की सरकारी वकील बताया और बड़े नेताओं से जान-पहचान होने की बात कहते हुए उसे पान मसाला की फ्रेंचाइजी दिलाने की बात कही। इस पर विश्वास कर उन्होंने फरवरी में 7 लाख और मई में 8 लाख रुपये नकद दे दिए। इसके बाद उन्होंने निकिता से फ्रेंचाइजी के कागज मांगे, लेकिन वह रकम की मांग करने लगी। इस पर उन्होंने अपने घर का सामान गिरवी रख निकिता को 2.5 लाख रुपये और दिए। इसके बावजूद फ्रेंचाइजी के कागज नहीं देने पर उन्होंने रकम वापस करने की मांग की। आरोप है कि इस पर वह गाली-गलौज करते हुए उसके पति को झूठे दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देने लगी। इससे डरकर उन्होंने निकिता को पति के साइन किए हुए दो ब्लैंक चेक भी दिए। एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि पुलिस ने तहरीर पर आरोपी निकिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें