वन तस्करों की चार बाइक जब्त, एक तस्कर पकड़ा
रात के अंधेरे में वन निगम के गनमैंन एक लकड़ी तस्कर को पकड़ लिया। अंधेरे का फायदा उठाकर छह से अधिक वन तस्कर चार मोटरसाइकिलों को मौके पर छोड़कर फरार हो गये। वन क्षेत्र बाराकोली में वन निगम कटान का...
रात के अंधेरे में वन निगम के गनमैन एक लकड़ी तस्कर को पकड़ लिया। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर छह से अधिक वन तस्कर चार मोटरसाइकिलों को मौके पर छोड़कर फरार हो गये। वन क्षेत्र बाराकोली में वन निगम कटान का कार्य कर रहा है। कटान के दौरान प्लाट संख्या 69, 70 एवं 71 में गनमैन हरीश बिष्ट और बंटी सिंह मेहता की तैनात किया गया है। बुधवार सुबह करीब 4 बजे झाड़ी मंदिर के निकट प्लॉट संख्या 71 में उन्हें वन तस्करों की सक्रियता का आभास हुआ। यहां छह से अधिक वन तस्करों ने मोटरसाइकिलों में सागौन के लट्ठों को लादे हुए थे। तब ही गनमैन हरीश बिष्ट एवं उनके साथी ने वन तस्करों को ललकारा। वन तस्कर बाइक और गिल्टे छोड़कर फरार हो गये। एक तस्कर को गनमैन ने पकड़ लिया। वन विभाग पकड़े गये तस्कर से पूछताछ कर रही है।
---------------
वन निगम ले जाये जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली में पाये गये अधिक गिल्टे
शक्तिफार्म। वन निगम के डिपो को भेजे गए सागौन से भरी ट्रॉली में जांच के दौरान छह से अधिक नग पाए गये। इस पर वन विभाग ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। बाराकोली वन क्षेत्र में वन निगम सागौन के साथ अन्य पेड़ों का भी कटान कर रहा है। प्लाट संख्या 69 से मंगलवार को ट्रैक्टर ट्रॉली संख्या यूपी 26 जे 2003 में सागौन के लट्ठे भरकर लालकुआं स्थित की डिपो के लिए रवाना हुआ था। ट्रैक्टर-ट्रॉली गौला गेट पहुंचने पर वहां तैनात वन दरोगा विरेंद्र परिहार ने ट्रॉली एवं वन निगम के जारी रवन्ने की जांच की। जांच के दौरान रवन्ने में दर्शाई गई सागौन के नग से अधिक गिल्टे लदे थे। वन विभाग अब जांच में जांच में जुट गई है। वन दरोगा परिहार ने कहा वाहनों में वन निगम के कर्मियों के निगरानी में गिल्टे लोड किए जाते हैं। वन निगम के डीएलएम प्रकाश चंद्र आर्य ने कहा यूनिट अधिकारी एवं एलएस दोनों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। संलिप्तता मिलने पर कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।