Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsFormer MLA Rajkumar Thukral Sends Off Devotees for Kanwar Yatra

कांवरियों के जत्थों को हरिद्वार के लिए किया रवाना

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने वार्ड नं- 39 जगतपुरा और वार्ड नं- 29 अतिरिक्त सुभाष कालोनी से कांवरियों के जत्थों को हरिद्वार के लिए रवाना किया। कांवर यात्रा का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 18 Feb 2025 12:50 PM
share Share
Follow Us on
कांवरियों के जत्थों को हरिद्वार के लिए किया रवाना

रूद्रपुर। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने वार्ड नं- 39 जगतपुरा एवं वार्ड नंबर 29 अतिरिक्त सुभाष कालोनी से दर्जनों कांवड़ियों के जत्थों का माल्यार्पण कर हरिद्वार के लिए रवाना किया। जगतपुरा में हनुमान मंदिर से कांवरियों का जत्था जयघोषों के साथ रवाना हुआ वहीं वार्ड नं 29 अतिरिक्त सुभाष कालोनी से भी चार वाहनों से कांवरिये गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार के लिए रवाना हुए। इस दौरान महिलाओं ने कांवर यात्र के लिए जा रहे शिवभक्तों को तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी।इस दौरान पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि कावड़ यात्र का हिंदू धर्म में विश्ेाष महत्व है। हर साल शिवरात्रि पर हजारों की संख्या में कावंड़िये हरिद्वार से से गंगा जल लाकर विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं। इस बार भी बड़ी संख्या में कांवड़ यात्र के लिए कांवरियों के हरिद्वार जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। उन्होनें कहा कि कांवर यात्र कांवर यात्र पर जाने वालों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इस अवसर पर पार्षद सौरभ बेहड़ गगन दुनेजा, रीत लाल यादव, सुखविंदर सिंह, समरप्रीत सिंह, शंकर जायसवाल, भोला, भगवानदास, रमेश, अजय, दीपक, पप्पू, अमन, रोहित, अमित सैनी, नन्हे प्रताप, सुरेश दास, रवि साहनी, शुभम शर्मा, मनोज, शंकर, मनोज, राकेश पोद्दार, विमल सागर, रतनेश दास, संजय पासवान, सूरज, टिंकल, अरूण चावला, विक्की सैनी, संजय, करन आनंद, अजय कुमार, शिव कुमार, अमन महतो, राजकुमार गुप्ता, ओमप्रकाश, गौरीशंकर, राजेश, उमेश दास, रितेश ,दयावती, नीलम देवी, सूरज आर्य, राज कोली, अखिलेश अग्रवाल, राजेन्द्र पाल, अमित चन्द्रा, अरूण, गौतम राणा, महेन्द्र, सन्नी गिल, अन्नू गिल, विपिन, मनोज, विजय, अमन, श्याम, बबलू, सूरज, सतवीर, अमित, सुमित, रूप सिंह आदि समेत तमाम लोग मौजूद रहे l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें