Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरFormer CM Harish Rawat Demands CBI Probe in Nurse Murder Case Seeks Compensation for Victim s Family in Gadarpur

नर्स हत्याकांड: हरीश रावत ने दिया इंसाफ दिलाने का आश्वासन

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गदरपुर में शहीद ऊधम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नर्स हत्याकांड की सीबीआई जांच और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने परिजनों से मुलाकात...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 26 Aug 2024 06:56 PM
share Share

गदरपुर, संवाददाता। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के गदरपुर पहुंचने पर सोमवार को कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। रावत ने कांबोज धर्मशाला में पहुंचकर शहीद ऊधम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान नर्स हत्याकांड की सीबीआई जांच और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग उठाई गई। वहीं रावत ने नर्स हत्याकांड को लेकर परिजनों से मुलाकात कर इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया। सोमवार को गदरपुर पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री रावत को पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन और वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता अनिल सिंह ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एक पत्र उन्हें सौंपा। उन्होंने रावत से नर्स हत्याकांड की सीबीआई जांच और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग प्रदेश सरकार के सामने रखने का अनुरोध किया। वहीं एडवोकेट प्रशांत सिंह गोलीकांड के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने, और गदरपुर-दिनेशपुर-मटकोटा मार्ग का नवनिर्माण जल्द कराने की मांग की। पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने सभी मांगों को सुनते हुए उच्च अधिकारियों से वार्ता करने का आश्वासन दिया। रावत ने नर्स हत्याकांड को लेकर परिजनों से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि जल्द ही उन्हें इंसाफ मिलेगा। इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी, ब्लॉक अध्यक्ष चंदन नयाल, अनिल सिंह, सलीम बाबा शाकिर अली, मो शादाब, प्रशांत सिंह, बृजेश चौधरी, टेकचंद कांबोज, पारस धवन, सत्यम सिंह, अकील सैफी, अशोक ठुकराल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें