Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsForest Department Seizes Illegal Wood Transported on Motorbikes in Sitarganj
लकड़ी ढो रहे दो बाइक सीज
सितारगंज में दक्षिणी जौलासान रेंज की वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी के परिवहन में लगे दो बाइक सवारों को पकड़ा। बाइक सवार भाग गए, लेकिन टीम ने लकड़ी जब्त कर बाइकों को सीज कर दिया। रेंजर महेश जोशी ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 7 April 2025 12:02 PM
सितारगंज। दक्षिणी जौलासान रेंज की वन विभाग की टीम ने रविवार शाम गश्त के दौरान दो बाइकों में गिल्टे लादकर ले जा रहे दो बाइक सवारों को रोका। दोनों बाइक सवार बाइक छोड़कर फरार हो गए। वन विभाग की टीम ने लकड़ी जबत कर बाइक सीज कर दी। रेंजर महेश जोशी ने बताया कि वन दरोगा राजन सिंह बिष्ट व भजन सिंह देव के नेतृत्व में योगेश गिरी, नीतू, रीना, मोनेंद्र सिंह ने गश्त के दौरान ग्राम टुकड़ी के पास आरक्षित वन क्षेत्र में दो बाइकों में मय सोख्ता अवैध लकड़ी दो बाइकों के साथ पकड़ी है। रेंजर ने बताया कि बाइकों से बाइक स्वामियों का पता लगाया जा रह है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।