वन बीट अधिकारी/वन आरक्षी संघ ने किया धरना-प्रदर्शन
खटीमा में वन बीट अधिकारी और वन आरक्षी संघ के कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीओ कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। कर्मचारियों की मांगों में वन सेवा नियमावली 2016 को लागू करना, अतिरिक्त वेतन...
खटीमा, संवाददाता। चार सूत्रीय मांग को लेकर वन बीट अधिकारी/वन आरक्षी संघ के कर्मचारियों ने एसडीओ कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। सोमवार को आयोजित धरना प्रदर्शन में खटीमा, सुरई, किलपुरा, शारदा रेंज सहित बाराकोली रेंज के कर्मचारी धरने पर अपनी मांगों को लेकर बैठे। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया की मांगो को लेकर बेमियादी धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। वन कर्मियों की प्रमुख मांगों में वन सेवा नियमावली 2016 को पूर्व की तरह लागू करना, वन बीट अधिकारी, वन आरक्षियों को अन्य राज्यों की भांति कंधे पर एक स्टार देने ,वन वीट अधिकारी/ वन आरक्षियों को पुलिस की तर्ज पर एक माह का अतिरिक्त वेतन ,वन चौकियों में रह रहे सभी साथियों को एचआरए देने की मांग है। संघ के अध्यक्ष गुरविंदर सिंह और मंत्री मुकेश कुमार ने बताया कि धरना-प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगें पूर्ण नहीं हो जाती हैं। इस दौरान मुकेश कुमार तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी, राकेश शाह, पुष्पेंद्र ,अरविंदर सिंह, कुमारी नाजिश, सुखविंदर सिंह, रेखा,गणेश पलड़िया, संजीव कुमार, योगेश गिरी, हीरा बल्लभ, जीत प्रकाश, मंजीत राणा, सरिता, पूजा, बबीता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।