Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरForest Department Conducts Patrol in Khatima to Ensure Wildlife Safety

वन रास्तों पर हाथियों और बाघ के मिले पग चिह्न

खटीमा वन विभाग ने वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए लंबी दूरी की पैदल गश्त की। नखाताल और मझगई में हाथियों के झुंड और बाघ के पग चिह्न मिले। विभाग ने जंगल में लकड़ी बीनने और घास काटने पर रोक लगाई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 6 Nov 2024 06:12 PM
share Share

खटीमा, संवाददाता। खटीमा वन विभाग द्वारा रेंज अधिकारी महेश चंद्र जोशी के निर्देश पर वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए लंबी दूरी की पैदल गश्त की गई। इस दौरान नखाताल, मझगई अनुभाग में हाथियों के झुंड और बाघ के पग चिह्न मिले हैं। हाथियों द्वारा वन मार्ग पर जगह-जगह रोहनी के पेड़ों को गिराया गया है। वन विभाग ने लोगों को जंगल में लकड़ी बीनने और घास काटने के लिए प्रवेश नहीं करने की चेतावनी जारी की है। गश्त टीम का नेतृत्व कर रहे भैरव बिष्ट ने कहा कि जंगलों में अवैध रूप से प्रवेश नहीं करें। इस दौरान टीम ने जंगल से सटे आबादी वाले गांव में लोगों को किसी भी संदिग्ध के दिखाई देने पर सूचना विभाग को देने की अपील की। जंगल के रास्तों से होकर गुजर रहे लोगों से भी पूछताछ की गई। जंगल में किसी भी प्रकार की अग्नि सामग्री ले जाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें