वन रास्तों पर हाथियों और बाघ के मिले पग चिह्न
खटीमा वन विभाग ने वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए लंबी दूरी की पैदल गश्त की। नखाताल और मझगई में हाथियों के झुंड और बाघ के पग चिह्न मिले। विभाग ने जंगल में लकड़ी बीनने और घास काटने पर रोक लगाई है।...
खटीमा, संवाददाता। खटीमा वन विभाग द्वारा रेंज अधिकारी महेश चंद्र जोशी के निर्देश पर वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए लंबी दूरी की पैदल गश्त की गई। इस दौरान नखाताल, मझगई अनुभाग में हाथियों के झुंड और बाघ के पग चिह्न मिले हैं। हाथियों द्वारा वन मार्ग पर जगह-जगह रोहनी के पेड़ों को गिराया गया है। वन विभाग ने लोगों को जंगल में लकड़ी बीनने और घास काटने के लिए प्रवेश नहीं करने की चेतावनी जारी की है। गश्त टीम का नेतृत्व कर रहे भैरव बिष्ट ने कहा कि जंगलों में अवैध रूप से प्रवेश नहीं करें। इस दौरान टीम ने जंगल से सटे आबादी वाले गांव में लोगों को किसी भी संदिग्ध के दिखाई देने पर सूचना विभाग को देने की अपील की। जंगल के रास्तों से होकर गुजर रहे लोगों से भी पूछताछ की गई। जंगल में किसी भी प्रकार की अग्नि सामग्री ले जाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।