Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsFire at Two-Wheeler Service Station in Dineshpur Destroys Three Bikes and a Scooter

सर्विस सेंटर में लगी आग, तीन बाइक और एक स्कूटी जली

दिनेशपुर के नेताजीनगर गांव में बुधवार देर शाम एक टू-व्हीलर सर्विस स्टेशन में आग लग गई, जिसमें तीन बाइक और एक स्कूटी जल गई। आग इतनी भयंकर थी कि पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 12 Dec 2024 07:26 PM
share Share
Follow Us on

दिनेशपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत नेताजीनगर गांव स्थित टू-व्हीलर सर्विस स्टेशन में बुधवार देर शाम लगी आग में तीन बाइक और एक स्कूटी जल गई। आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही देर में पूरे सर्विस सेंटर को अपनी आगोश में ले लिया। गनीमत रही कि बगल की दुकान को समय. रहते खाली करा लिया गया। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। विजयनगर के निवर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुरपेज सिंह के अनुसार, उनके आवास के पास रोहित बाइक सर्विस सेंटर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरी दुकान में फैल गई। उन्होंने बताया कि सर्विस सेंटर में रखी तीन बाइक और एक स्कूटी पूरी तरह जल गई। आग लगने की सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। बामुश्किल आग पर काबू पाया गया। सर्विस सेंटर के स्वामी रोहित शिल ने बताया कि स्पेयर आदि सामान और तीन बाइक व एक स्कूटी जलने से लगभग साढ़े पांच लाख का नुकसान हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें