Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsFatal Collision Between Car and Motorcycle in Bazpur Claims Two Lives

बाजपुर में कार-बाइक की टक्कर, बाइक सवार दो युवकों की मौत

बाजपुर में एक कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गणेश और रविंद्र के रूप में हुई है। दोनों युवक काम से लौटते समय हादसे का शिकार हुए। पुलिस ने कार चालक को हिरासत...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 10 Jan 2025 02:46 PM
share Share
Follow Us on

बाजपुर। बाजपुर में गुरुवार रात कार और बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 29 वर्षीय गणेश पुत्र कर्म सिंह और 36 वर्षीय रविंद्र पुत्र कुंदन सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों युवक बन्नाखेड़ा रोड स्थित एक सरिया फैक्ट्री से काम कर देर रात बाइक से घर जा रहे थे, तभी एलएससी स्टोन क्रेशर के समीप सामने से आ रही एक कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। गणेश ने रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि रविंद्र की मुरादाबाद के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। कार चालक विवेक वर्मा निवासी कानपुर को हिरासत में ले लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें