डीएपी खाद लेने के लिए लगी किसानों की भीड़
खटीमा में डीएपी और एनपीके खाद की किल्लत के बाद किसानों ने राहत की सांस ली। डीएपी खाद आने से गेहूं की बुवाई शुरू हो गई है। किसानों को चेक के माध्यम से और आधार कार्ड पर नगद भुगतान पर खाद दी जा रही है।...
खटीमा, संवाददाता। विकासखंड खटीमा में डीएपी और एनपीके खाद की किल्लत के बाद सोमवार को डीएपी आने पर किसानों ने राहत की सांस ली। पिछले कई दिन से किसान खाद की किल्लत से जूझ रहे थे। खाद नहीं होने से गेहूं की बुवाई शुरू नहीं हो पा रही थी। सोसाइटी में खाद आने पर किसान जो इसके खाता सदस्य हैं, उन्हें चेक के माध्यम से और अन्य किसानों को सोसाइटी की दुकान से आधार कार्ड पर तीन से पांच कट्टे डीएपी खाद नगद भुगतान पर दी जा रही है। साथ ही जो भी किसान खाद ले रहा है, उसका एक्सीडेंटल बीमा भी हो जा रहा है। इधर, खाद लेने के लिए किसानों की लंबी कतार लग गई। डिपो प्रभारी सुरजीत राणा ने बताया कि डीएपी खाद भरपूर मात्रा में उपलब्ध है। एक-दो दिन में एनपीके भी किसानों को मिल जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।