Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरFarmers Relieved as DAP Fertilizer Arrives in Khatima Amid Shortage

डीएपी खाद लेने के लिए लगी किसानों की भीड़

खटीमा में डीएपी और एनपीके खाद की किल्लत के बाद किसानों ने राहत की सांस ली। डीएपी खाद आने से गेहूं की बुवाई शुरू हो गई है। किसानों को चेक के माध्यम से और आधार कार्ड पर नगद भुगतान पर खाद दी जा रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 11 Nov 2024 05:28 PM
share Share

खटीमा, संवाददाता। विकासखंड खटीमा में डीएपी और एनपीके खाद की किल्लत के बाद सोमवार को डीएपी आने पर किसानों ने राहत की सांस ली। पिछले कई दिन से किसान खाद की किल्लत से जूझ रहे थे। खाद नहीं होने से गेहूं की बुवाई शुरू नहीं हो पा रही थी। सोसाइटी में खाद आने पर किसान जो इसके खाता सदस्य हैं, उन्हें चेक के माध्यम से और अन्य किसानों को सोसाइटी की दुकान से आधार कार्ड पर तीन से पांच कट्टे डीएपी खाद नगद भुगतान पर दी जा रही है। साथ ही जो भी किसान खाद ले रहा है, उसका एक्सीडेंटल बीमा भी हो जा रहा है। इधर, खाद लेने के लिए किसानों की लंबी कतार लग गई। डिपो प्रभारी सुरजीत राणा ने बताया कि डीएपी खाद भरपूर मात्रा में उपलब्ध है। एक-दो दिन में एनपीके भी किसानों को मिल जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें