सरकारी तौल केंद्रों में खरीद को लेकर अफसरों से मिले किसान संगठन
नानकमत्ता, संवाददाता। संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में धान खरीद को लेकर चर्चा हुई। किसान नेताओं ने कहा कि एक अक्टूबर से धान खरीद की तैयारियों के दावे
नानकमत्ता, संवाददाता। संयुक्त किसान मोर्चा की गुरुवार को हुई बैठक में धान खरीद को लेकर चर्चा हुई। किसान नेताओं ने कहा कि एक अक्तूबर से धान खरीद की तैयारियों के दावे इस बार भी खोखले साबित हुए हैं। तीन दिन बाद भी ग्रामीण अंचलों में धान खरीद की तैयारी पूरी नहीं है। किसानों ने एसएमओ व मंडी सचिव से धान खरीद को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी ली। बैठक में किसानों के अपने कार्य के लिए खेत से मिट्टी उठाने में प्रशासन के परेशान करने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई। इस मामले में डीएम से वार्ता का निर्णय लिया गया। किसान नेताओं ने रुड़की में किसानों के उत्पीड़न और दर्ज हुए मुकदमे वापस लेने की मांग की। बैठक में किसानों ने कहा कि नमी के आधार पर तय कटौती के अलावा कोई अन्य कटौती की गई तो इसका विरोध होगा। यहां अवतार सिंह, जगीर सिंह, गरुड़ सिंह, प्यारा सिंह, प्रताप सिंह, डोरी लाल राणा, कुलदीप सिंह, खड़क सिंह, सुरेश राणा, संता सिंह, सावित्री देवी, राजवती राणा, सरबजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।