मारपीट व ट्रैक्टर को क्षतिग्रस्त करने का मुकदमा दर्ज
नानकमत्त्ता में एक किसान के साथ मारपीट की गई और उसके ट्रैक्टर में आग लगा दी गई। लखविन्दर सिंह ने पुलिस को बताया कि 22 नवंबर को खेत में ट्रैक्टर चला रहा था तभी कुछ लोगों ने उसे रोका और धमकी दी। घटना की...
नानकमत्त्ता। खेत मे ट्रैक्टर से जुताई कर रहे किसान के साथ मारपीट व ट्रैक्टर व आग लगाकर क्षतिग्रस्त करने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। लखविन्दर सिंह पुत्र कुलवंत सिंह ग्राम सिद्धा नवदियां ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि ग्राम पवकी खमरियां में 22 नवंबर को सुबह अपने कब्जे की जमीन को ट्रैक्टर से जोत रहा था तभी ग्राम पक्की खमरियां निवासी बलदेव सिंह पुत्र गुरमीत सिंह, सुखदेव सिंह उर्फ राजू पुत्र गुरमीत सिंह, अपनी माँ कुलवंत कौर पत्नी गुरमीत सिंह के साथ वहां खेत में आये तथा खेत में ट्रैक्टर चलाने से मना करने लगे। सुखदेव सिंह उर्फ राजू ने ट्रैक्टर पर बोतल में भरे पैट्रोल को छिड़क कर आग लगा दी। गाली गलौच कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। लखविंदर के अनुसार घटना की वीडियो भी बनाई है। आग लगने से ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया है एसओ देवेंद्र गौरव ने बताया ने बताया दोनों भाइयों व उनकी माँ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।