Fake B Ed Certificate Teacher Dismissed After 16 Years of Service Case Filed फर्जी बीएड प्रमाण पत्र से शिक्षक की नौकरी कर रहे रामशब्द के खिलाफ मुकदमा, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsFake B Ed Certificate Teacher Dismissed After 16 Years of Service Case Filed

फर्जी बीएड प्रमाण पत्र से शिक्षक की नौकरी कर रहे रामशब्द के खिलाफ मुकदमा

सितारगंज में एक शिक्षक ने 16 वर्षों तक फर्जी बीएड प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी की। विभाग ने पहले ही उसे बर्खास्त कर दिया था। जांच में पता चला कि शिक्षक का बीएड प्रमाण पत्र फर्जी और कूटरचित था। अब उसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 2 April 2025 11:32 AM
share Share
Follow Us on
फर्जी बीएड प्रमाण पत्र से शिक्षक की नौकरी कर रहे रामशब्द के खिलाफ मुकदमा

सितारगंज। फर्जी बीएड प्रमाण पत्र बनाकर 16 वर्ष तक नौकरी करने वाले शिक्षक के खिलाफ उपखण्ड शिक्षा अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया है। शिक्षक को विभाग पहले ही बर्खास्त कर चुका है। डिप्टी बीईओ भानु प्रताप ने एसएसपी को दी तहरीर में कहा है कि बर्खास्त रामशब्द निवासी ग्राम फिरोजपुर राप्रावि पण्डरी में वर्ष 2009 में शिक्षक के पद पर तैनात था। शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन में रामशब्द का बीएड प्रमाण पत्र की जांच के लिए परीक्षा नियंत्रक दीन दयाल उपाध्याय, गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर को भेजा गया। विश्वविद्यालय के अभिलेख में वर्ष 2005 में किसी छात्र को रामशबद के प्रमाण पत्र में अकित अनुक्रमांक आवंटित ही नहीं हुआ था। जांच में रामशब्द के बीएड अंकपत्र कूटरचित व फर्जी पाया गया। विश्वविद्यालय के अभिलेखों के आधार पर कूटरचित एवं फर्जी प्रमाण पत्र की पुष्टि होने पर रामशब्द को 27 जनवरी को बर्खास्त कर दिया गया गया था। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर मंगलवार को रामशब्द के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।