Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsFactory Manager Killed in Bike Accident Police Investigating

बाइक की टक्कर से गामा फैक्ट्री के स्टोर मैनेजर की मौत

काशीपुर में एक फैक्ट्री के स्टोर मैनेजर पुनीत रंजन शरण गुप्ता की बाइक की चपेट में आने से मौत हो गई। पत्नी ने आईटीआई थाना में तहरीर दी है। घटना 9 मई की शाम को हुई जब वह टहलने जा रहे थे। गंभीर घायल होने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 10 May 2025 01:37 PM
share Share
Follow Us on
बाइक की टक्कर से गामा फैक्ट्री के स्टोर मैनेजर की मौत

काशीपुर संवाददाता। एक फैक्ट्री के स्टोर मैनेजर की बाइक की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में मृतक की पत्नी ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर दी है। आईटीआई थाना क्षेत्र के प्रकाश हार्मनी निवासी रिंकू देवी पत्नी स्वर्गीय पुनीत रंजन शरण गुप्ता ने आईटीआई पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि 9 मई की शाम लगभग 7 बजे उनके पति पुनीत रंजन शरण गुप्ता धीमरखेड़ा तक पैदल टहलने के लिए जा रहे थे। इस दौरान मंडल मेडिकल स्टोर के पास एक बाइक सवार ने उनको पीछे से टक्कर मार दी।

जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद लोगों के द्वारा उनको मुरादाबाद रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी हालत गंभीर होने पर उनको हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जिसके बाद उनको मानपुर रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक गामा फैक्ट्री में स्टोर मैनेजर के पद पर तैनात थे। मृतक अपने पीछे 11 वर्षीय बेटी, 3 वर्षीय बेटे व पत्नी को छोड़ गया है। आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन रौतेला ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त हुई है। जल्द मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें