रवि नागपाल के निधन के बाद किया नेत्रदान
रुद्रपुर। महाराजा अग्रसेन ग्लोबल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित सीआर मित्तल नेत्रदान केंद्र में रवि नागपाल के आकस्मिक निधन के पश्चात उनके नेत्रों का द
रुद्रपुर। महाराजा अग्रसेन ग्लोबल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से संचालित सीआर मित्तल नेत्रदान केंद्र में रवि नागपाल के निधन के बाद नेत्रों का दान किया गया। नेत्रों का दान मेडिकल डायरेक्टर डॉ. एलएम उप्रेती के निर्देशन में मेडिसिटी अस्पताल में हुआ। यहां महाराजा अग्रसेन ग्लोबल चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन एसके मित्तल, ट्रस्टी सतीश मंगला, आई टेक्नीशियन मनीष रावत, काउंसलर सतेंद्र मिश्रा, सीमा नागपाल, आकाश नागपाल, शांति देवी नागपाल, वेदप्रकाश नागपाल, सपना नागपाल, पंकज नागपाल, सुरेंद्र गांधी, श्याम ढींगरा, सोचो डिफरेंट संस्था के संदीप चावला, विकास भूसरी, संजय अरोड़ा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।