जमीन पर कब्जे के प्रयास से पूर्व सैनिकों में आक्रोश
खटीमा में पूर्व सैनिकों ने भूमाफिया द्वारा बिकी हुई जमीन पर दोबारा कब्जे के प्रयास के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भूमाफिया जनजाति के लोगों को भड़काकर अशांति पैदा कर रहे हैं। पूर्व...
खटीमा, संवाददाता। खटीमा में भूमाफिया द्वारा बिकी हुई जमीन पर दोबारा कब्जे के प्रयास से पूर्व सैनिकों में जबर्दस्त आक्रोश है। शुक्रवार को तहसील पहुंचे पूर्व सैनिकों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पूर्व सैनिकों ने कहा कि खटीमा तहसील क्षेत्र पूर्व सैनिक एवं जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है। पूर्व सैनिकों ने क्षेत्र में जनजाति लोगों से जमीनें कई वर्ष पहले खरीदी हैं और अपने परिवार के साथ मकान बनाकर रह रहे हैं। आरोप लगाया कि जनजाति के लोगों को भूमाफिया लोग आए दिन भड़का रहे हैं। इससे क्षेत्र में अशांति का माहौल बना हुआ है। कहा कि खटीमा क्षेत्र में भूाफिया को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। पूर्व सैनिकों ने सैजना गांव का हवाला देते हुए कहा कि यहां वर्षों पूर्व बिकी हुई जमीन पर विक्रेता के परिवार के लोग भूमाफिया की शह पर कब्जे का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान भूपेंद्र सिंह खोलिया, धन सिंह सामंत, राजेंद्र सिंह, विनोद जोशी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।