Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरEvents in various schools including International Women s Day Alchemist and City Convent

अंतरराष्ट्रीय वुमेंस डे अल्केमिस्ट और सिटी कान्वेंट सहित विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम

अंतरराष्ट्रीय वुमेंस डे पर अल्केमिस्ट स्कूल व सिटी कान्वेंट स्कूल सहित विभिन्न विद्यालयों, सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। नोजगे पब्लिक स्कूल, शिक्षा भारती, डायनेस्टी मार्डन...

हिन्दुस्तान टीम रुद्रपुरFri, 8 March 2019 06:29 PM
share Share

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अल्केमिस्ट स्कूल व सिटी कान्वेंट स्कूल सहित विभिन्न विद्यालयों, सामाजिक संगठनों की ओर से भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। नोजगे पब्लिक स्कूल, शिक्षा भारती, डायनेस्टी मार्डन गुरुकुल अकेडमी, हिंद पब्लिक, अलक्ष्या, सरस्वती पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, आचार्य नरेंद्र देव, गुरुकुल अकेडमी झनकट में भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया।अल्केमिस्ट में कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में अभिभावकों ने रेम्प वॉक, लेमन रेस, म्यूजिकल चेयर में भाग लिया। रेंप वॉक में रजनी रुमाल प्रथम, रेखा द्वितीय, सिया अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे। लेमन रेस में पुष्पा बिष्ट प्रथम, ख़ुशी फर्त्याल द्वितीय और रानी बिष्ट तृतीय स्थान पर रही। म्यूजिकल चेयर रेस में ममता मेहता प्रथम, ज्योति सिंह द्वितीय, रजनी रुमाल तृतीय रही। बीएड कॉलेज की दीपिका उपाध्याय ने सुंदर कविता प्रस्तुत की। स्कूल चैयरपर्सन दिव्या रावत ने सभी को पुरस्कृत किया । इस दौरान प्रधानाचार्य विक्टर आईवन, बिंदु बत्रा मौजूद थीं। इधर, सिटी कान्वेंट स्कूल में महिला दिवस पर छात्राओं के लिए पोस्टर मेकिंग एक्टिविटी का आयोजन किया। इसमें कक्षा 8 से लेकर 11 तक के बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान मोहन चंद्र पांडेय, प्रवीण उपाध्याय, तिलक उपाध्याय ,रामयश, राजेश जोशी, वन्दना मौजूद थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें