प्रादेशिक बंगाली कल्याण समिति की पुनर्गठन की सरगर्मियां तेज
पिछले लंबे समय से चले आ रहे बंगाली कल्याण समिति के चुनाव में अब विराम लगने जा रहा है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा संरक्षक बिरंचिपद ने विज्ञप्ति जारी कर आगामी 30 सितम्बर को समिति की बागडोर संभालने का...
पिछले लंबे समय से चले आ रहे बंगाली कल्याण समिति के चुनाव में अब विराम लगने जा रहा है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा संरक्षक बिरंचिपद ने विज्ञप्ति जारी कर आगामी 30 सितम्बर को समिति की बागडोर संभालने का ऐलान किया है। वहीं, 30 सितम्बर को ही एक बैठक का आयोजन कर बंगालियों की मूलभूत समस्याओं पर गहनता से चर्चा की जाएगी। इसके लिए प्रदेश भर के बंगाली जनप्रतिनिधियों का जमावड़ा भी लगना तय है।
मंगलवार को नगर पंचायत सभागार में बंगाली कल्याण समिति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिरंचिपद ने प्रेस वार्ता की। कहा समिति के पुनर्गठन को लेकर लंबे समय से बाजार गर्म था। इसको विराम देते हुए नए अध्यक्ष की घोषणा करना अति आवश्यक था। उन्होंने कहा तमाम लोगों के आग्रह पर उन्हें एक बार पुनः बागडोर थामने का आग्रह किया गया था। जिस पर निर्णय स्वरूप आगामी 30 सितंबर को बैठक कर पुनः अध्यक्ष की कमान संभालने को कहा। कहा बंगालियों की मूलभूत समस्याओं को मद्देनजर बैठक में निदान हेतु रूपरेखा तैयार की जाएगी। बैठक में रुद्रपुर , दिनेशपुर , शक्तिफार्म सहित पूरे प्रदेश के बांग्लाभाषी शिरकत करेंगे।
निवर्तमान अध्यक्ष ने पुनर्गठन पर राजनीति का ग्रहण संकट गहराने की की बात
दिनेशपुर। बंगाली कल्याण समिति अध्यक्ष को लेकर राजीनीति बाजार गर्म एक तरफ पूर्व अध्यक्ष बिरंचिपद ने पुनः बागडोर संभालने का ऐलान किया तो दूसरी तरफ निवर्तमान अध्यक्ष तारक बाछाड ने इसे सिरे से खारिज कर कहा सर्व समाज अपना अध्यक्ष तय करेगा न इक्का दुक्का लोगों की व्यक्तिगत राय पर अध्यक्ष चुना जाएगा। फिलहाल बाजार गर्म है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।