Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsEmployee Commits Suicide in Rudrapur Depression Linked to Vision Loss

अवसाद में आकर कर्मचारी ने की दुकान में आत्महत्या

रुद्रपुर के आदर्श कॉलोनी में एक कर्मचारी दीपक कुमार ने दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी आंखों की रोशनी कम होने के कारण वह अवसादित था। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 17 Jan 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on

रुद्रपुर, संवाददाता। आदर्श कॉलोनी में शुक्रवार सुबह एक कर्मचारी ने दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आंखों की रोशनी कम होने के कारण अवसाद में आकर आत्मघाती कदम उठाने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, पदमपुर थाना खजूरिया रामपुर यूपी निवासी निवासी 22 वर्षीय दीपक कुमार पुत्र शंकर लाल यदुवंशी अपने परिवार के साथ प्रीत विहार में रहता था। वह छह माह से आदर्श कॉलोनी बालाजी द्वार रोड स्थित एक सेकेंड हैंड कार खरीदने-बेचने की दुकान में काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह दीपक ने शुक्रवार को भी दुकान खोली थी। जबकि दुकान स्वामी और अन्य कर्मी नहीं पहुंचे थे। दीपक ने सुबह 11.50 बजे दुकान में ही फांसी लगा ली। कुछ देर बाद जब अन्य कर्मी पहुंचे और दीपक को फंदे पर लटके देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दीपक का एक भाई और तीन बहनें हैं। आदर्श चौकी प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में पता चला कि दीपक की आंखों की रोशनी काफी हद तक खराब हो गई थी। उसका उपचार रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल से चल रहा था। इस कारण अवसाद में आकर उसके आत्मघाती कदम उठाने की आशंका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें