हाथियों ने एक एकड़ गन्ने की फसल रौंदी
खटीमा में वन सीमा से सटे गन्ने के खेत में हाथियों के घुसने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। हाथियों ने एक एकड़ गन्ने की फसल को तबाह कर दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग से फसलों की सुरक्षा के लिए सोलर...
खटीमा। वन सीमा से सटे आबादी क्षेत्र में गन्ने के खेत में हाथियों के घुसने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। हाथियों ने लगभग एक एकड़ गन्ने को तोड़कर तहस-नहस कर दिया। खटीमा रेंज के चकरपुर वन सीमा से सटे गांव प्लानटेंशन में बुधवार की रात्रि एक हाथी पंतफार्म में राजेंद्र पंत, कैलाश पंत, विद्या पंत व आज्ञा पंत के गन्ने के खेत में घुस आए। जहां उन्होंने पूरी रात गन्ने के खेत में लगभग एक एकड़ गन्ने की फसल को तहस-नहस कर दिया। गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने हाथियों को गन्ने के खेत से निकल कर जंगल की ओर जाते देखा। हाथियों के आबादी क्षेत्र में आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन सीमा से सटे ग्रामीणों ने वन विभाग से वन्य जीवों से फसलों की सुरक्षा के लिए वन सीमा में सोलर फेंसिंग तार लगाने की मांग की है। इधर बुधवार की रात्रि वनखंडी महादेव मंदिर चकरपुर के पास भी हाथियों का झुंड पहुंच गया। इससे मंदिर परिसर में रह रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
मंदिर कर्मी किशोर सिंह ने बताया कि हाथियों के झुंडों में छोटे-बड़े लगभग 25 हाथी दिखाई दिए। वन दरोगा नित्यानंद भट्ट ने वन सीमा से सटे गांव के ग्रामीणों से रात्रि के समय जंगल की ओर न जाने व घरों के बाहर अकेले न निकलने तथा हाईवे पर आवागमन करने वाले वाहन चालकों से सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र हाथी कारीडोर है। जहां पर हाथियों का आवागमन होता रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।