Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरElectricity Theft Crackdown 12 Accused Charged in Kichha and Pulbhattah

किच्छा में बिजली चोरी पर छापेमारी से हड़कंप

विद्युत विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। जिसके कारण बिजली चोरों में हड़कंप मच गया। बिजली विभाग की तहरी

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 12 Nov 2024 06:59 PM
share Share

- उपखंड अधिकारी दिनेश चंद गुरुरानी ने विद्युत व विजिलेंस टीम के साथ चलाया अभियान - किच्छा व पुलभट्टा थाने में 12 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 7 आरोपियों पर जुर्माना

किच्छा, संवाददाता। विद्युत विभाग ने बिजली चोरी पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। विभाग की तहरीर पर किच्छा और पुलभट्टा थाने में 12 चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। सात आरोपियों पर जुर्माना लगाया गया।

मंगलवार और बीते सोमवार को उपखंड अधिकारी दिनेश चंद्र गुरुरानी की अगुवाई में विभाग और विजिलेंस टीम ने सिरौली, छिनकी, दरऊ, कुरैया में छापेमारी की। टीम ने सिरौली में सलीम अहमद पुत्र इकरार अहमद, नासिर खान पुत्र उज्जर खान, रसितन पत्नी अहमद हुसैन, नाजिम अहमद पुत्र नबी अहमद, मो. इरफान पुत्र लतीफ अहमद, ग्राम छिनकी में इकबाल अहमद पुत्र जलाउद्दीन, लल्लन शाह पुत्र छुट्टन शाह सहित ग्राम दरऊ में तीन व कुरैया में दो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। विभाग की तहरीर पर किच्छा कोतवाली में सात और पुलभट्टा थाने में पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। विद्युत विभाग की छापेमारी के दौरान सात स्थानों पर घरेलू कनेक्शन से व्यवसायिक लाभ लेने मामले सामने आये है। विद्युत विभाग ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई कर रहा है। विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी दिनेश चंद गुरुरानी ने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा। छापेमारी के दौरान विजिलेंस के एई अमित चंद्र आर्या, अवर अभियंता ओम कुमार, अवर अभियंता लालपुर सतेन्द्र जोगियाल, जगदीश बिष्ट, लाइनमैन इजहार खान, टी गांधी, मोहन घई, सुरेश कुमार, शफीक अहमद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें