Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरElectoral Roll Revision Schedule Announced in Udham Singh Nagar District

मतदाता सूची के विस्तृत पुनरीक्षण को समय सारणी निर्धारित

रुद्रपुर में निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने ऊधमसिंह नगर जिले की ग्राम पंचायतों के लिए मतदाता सूची के विस्तृत पुनरीक्षण की समय सारणी की घोषणा की। विभिन्न अधिकारियों की नियुक्तियां 7 से 19 अक्टूबर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 6 Oct 2024 05:31 PM
share Share

रुद्रपुर, संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम उदयराज सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने ऊधमसिंह नगर जिले की समस्त ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों (मतदाता सूची) के विस्तृत पुनरीक्षण को समय सारणी निर्धारित की है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र पंचायतवार नोडल अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रिीकरण अधिकारी एवं अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रिीकरण अधिकारियों की नियुक्ति 7 से 9 अक्तूबर तक, ग्राम पंचायतवार विस्तृत पुनरीक्षण के लिए संगणकों, पर्यवेक्षकों की नियुक्ति 10 अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक और कार्यक्षेत्र आवंटन, प्रशिक्षण आदि 14 से 19 अक्तूबर तक कर लिए जाएंगे। इसके बाद संगणक घर-घर जाकर गणना व सर्वेक्षण का कार्य 20 अक्तूबर से 16 नवंबर तक करते हुए 17 से 20 नवंबर तक प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की पाण्डु लिपियां तैयार कर 21 और 22 नवंबर तक पंचास्थानि चुनावालय में जमा कराएंगे। 23 नवंबर से 22 दिसंबर तक प्रारूप नामावलियों की डाटा एंट्री करते हुए 23 और 24 दिसंबर तक प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की प्रतियां नोडल अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रिीकरण अधिकारी तथा मतदान केन्द्रवार तैनात किए गए कर्मचारियों को जन सामान्य के निरीक्षणार्थ उपलब्ध करा दी जाएंगी। 25 दिसंबर को निर्वाचक नामावली के आलेख्य का प्रकाशन कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें