Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsElection Symbols Allocated to Candidates for Local Body Elections in Lalpur and Rudrapur

चुनाव चिन्ह: कोई दौड़ाएगा बस तो किसी की उड़ेगी पतंग

शुक्रवार को लालपुर नगर पंचायत और रुद्रपुर नगर निगम के मेयर और पार्षद उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। कलेक्ट्रेट में सुबह 10 बजे शुरू हुई प्रक्रिया में चार मेयर और 119 पार्षद उम्मीदवारों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 3 Jan 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on

नगर निगम के मेयर और पार्षदों के साथ लालपुर नगर पंचायतों के अध्यक्ष और सभासद उम्मीदवारों को शुक्रवार को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए। उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित करने की प्रक्रिया शुक्रवार सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट में शुरू हुई। चुनाव चिह्न मिलने के बाद नगर निकाय चुनाव में उम्मीदवारों ने अपने सिंबल के साथ प्रचार शुरू कर दिया। कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को रिटनिंग ऑफिसर मेयर त्रिलोक सिंह मर्तोलिया और रिटनिंग ऑफिसर सभासद मनीष बिष्ट ने रुद्रपुर नगर निगम मेयर पद के चार प्रत्याशी और निगम के 40 वार्डों के 119 पार्षद उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किए। वहीं लालपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के तीन प्रत्याशी और सभासद पद के 20 उम्मीदवारों के चुनाव चिह्न कलेक्ट्रेट में रिटनिंग ऑफिसर ने आवंटित किए। शुक्रवार सुबह से ही मेयर और पार्षद पद के उम्मीदवार चुनाव चिह्न लेने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचने शुरू हो गए। चुनाव चिह्न को लेकर सबसे अधिक बेचैनी निर्दलीय उम्मीदवारों में दिखाई दी। सुबह 11 बजे ही कई मेयर और पार्षद उम्मीदवार नामांकन कक्ष के बाहर आकर बैठ गए। आरओ त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने एक-एक कर उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए। ज्यादातर निर्दलीय उम्मीदवारों को उनकी पसंद के चुनाव चिह्न आवंटित हो गए। सपा को छोड़कर कांग्रेस और भाजपा राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को पार्टियों के रिजर्व चुनाव चिह्न मिले हैं। कांग्रेस उम्मीदवार मोहन लाल खेड़ा को हाथ का पंजा, भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा को कमल का फूल, सपा प्रत्याशी इमरान अहमद अंसारी को पतंग और निर्दलीय प्रत्याशी अजय कुमार को कुल्हाड़ी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। वहीं लालपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के तीन प्रत्याशी कांग्रेस से निभा गोस्वामी को हाथ का पंजा, भाजपा से बलविन्दर कौर को कमल का फूल और निर्दलीय प्रत्याशी शहाना बानों को चुनाव चिह्न बस आवंटित किए हैं। वहीं सभासद पद के 20 उम्मीदवारों के चुनाव चिह्न कलेक्ट्रेट में रिटनिंग ऑफिसर ने आवंटित किए। नगर निकाय चुनाव में उम्मीदवारों ने अपने सिंबल के साथ प्रचार शुरू कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें