डीएम, एसएसपी ने नवीन मंडी में मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम नितिन सिंह भदौरिया और एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने नवीन मंडी सितारगंज में स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल की तैयारियों का निरीक्षण किया। 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना...
जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अधिकारियों के साथ नवीन मंडी सितारगंज में स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। सितारगंज मंडी में नगर पालिका परिषद सितारगंज, नगर पंचायत शक्तिगढ़, नानकमत्ता कुल 03 निकायों की मतदान पार्टियां नवीन मण्डी से रवाना होंगी। यही मतपेटियां रखी जायेंगी। नवीन मण्डी में मतगणना होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सितारगंज मंडी से तीन नगर निकायों की मतदान पार्टियां रवाना होंगी और मतगणना होगी इसलिए सभी तैयारियां 20 जनवरी तक पूर्ण कर ली जायं। उन्होंने कहा 23 जनवरी को मतदान है और 25 जनवरी को मतगणना होगी इसलिए मतगणना की तैयारियां भी पहले ही पूर्ण करने के निर्देश लोनिवि के ईई को दिए। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम की सभी पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें तथा मतगणना कक्षों में जालियां लगाई जाए। उन्होंने पर्याप्त लाइटिंग व पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए। यहां एसडीएम रविन्द्र जुवांठा, तहसीलदार पूजा शर्मा, ईई सिंचाई आनंद सिंह नेगी, ईई लोनिवि नीरज अग्रवाल, कोतवाल प्रकाश सिंह दानू मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।