एकलव्य के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उड़ीसा में जीते मेडल
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उड़ीसा में आयोजित राष्ट्र स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव व कला महोत्सव में बेहरीन प्रदर्शन किया। कामाक्षा राणा ने उपशास्त्रीय एकल गीत में प्रथम...
खटीमा, संवाददाता। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने राष्ट्र स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव व कला महोत्सव में बेहरीन प्रदर्शन कर मेडल जीते। प्रतियोगिता में भारत के 25 राज्यों के जनजातीय विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। उड़ीसा में आयोजित राष्ट्र स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव एवं कला महोत्सव में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इसमें कामाक्षा राणा ने उपशास्त्रीय एकल गीत में प्रथम एवं तन्मय, हितेश और गौरव ने शास्त्रीय वादन में द्वितीय और पीयूष ने इंडिजिनियस टॉयज एंड गेम्स में तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं प्रियांशी ने 2डी पेंटिंग विजुअल आर्ट में तृतीय स्थान प्राप्त किया। शिक्षकों में दीपा धामी ने उपशास्त्रीय गायन में टीचर्स कैटेगरी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य भारती यादव ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षक महेंद्र आर्य एवं दीपा धामी को मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।