Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरEid Milad-un-Nabi Celebrated with Processions in Gadarpur

नगर में धूमधाम से निकाला गया जश्ने-ईद मिलादुनवी का जुलूस

गदरपुर में पैगंबर मोहम्मद साहब के योमै पैदाइश का जश्न ईद मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया गया। जुलूस साप्ताहिक बाजार से शुरू होकर नगर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए इस्लामनगर वार्ड में समाप्त हुआ। इस दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 16 Sep 2024 01:32 PM
share Share

गदरपुर। पैगंबर मोहम्मद साहब के योमै पैदाइश का दिन जश्ने-ईद मिलादुनबी के रूप में मनाया जाता ह। इस पर्व को महत्वपूर्ण माना जाता है और इसे एक उत्सव की तरह मनाया जाता है। गदरपुर के मुस्लिम समाज ने सोमवार को ईद मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया और साप्ताहिक बाजार इतवार बाजार के पास से ईद मिलादुनबी का जुलूस शुरू हुआ जो नगर में होते हुए बस अड्डा पुल के आगे से वापसी होते हुए इस्लामनगर वार्ड नंबर 8 और 9 में समापन किया। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन भी चप्पे चप्पे पर मौजूद रहा। इस दौरान शहर और आसपास के इलाकों में शानू शौकत से जगह-जगह पर स्वागत किया प्रसाद एवं मीठा जल वितरित किया गया। जुलूस में पूर्व पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस, शाकिर अली, जुल्फिकार अली, मोहम्मद आलम, मोहम्मद अमीन, मोहम्मद अजीम, सलीम बाबा, समीर उर्फ देवा, नजाकत, शराफत अली, फहीम खान, मोहम्मद अली, महफूज भाई, सिब्ते नबी, मोहम्मद जुनेद, मोहम्मद शादाब, हाशिम, शाह हुसैन, इमरान अली, फुरकान अली, इलियास, कमल, मुनाजिर, रब्बानी सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन भी चप्पे चप्पे पर रहा मौजूद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें