विद्यार्थियों ने लोहियाहेड पावर हाउस का भ्रमण किया
समग्र शिक्षा अभियान के तहत गुरुवार को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को शारदा विद्युत गृह का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। विद्यार्थियों ने जल विद्युत परियोजना का अवलोकन...
खटीमा, संवाददाता। समग्र शिक्षा अभियान के तहत गुरुवार को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को शारदा विद्युत गृह लोहियाहेड का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार पांडे ने हरी झंडी दिखाकर विद्यार्थियों को रवाना किया। विद्यार्थियों ने जल विद्युत परियाजना का अवलोकन किया और किस प्रकार जल शक्ति के माध्यम से विद्युत का उत्पादन किया जाता है, उसके बारे में विस्तृत जानकारी ली। विद्यालय स्तर पर भ्रमण के लिए गठित टीम के नोडल हरीश लाल आर्य एवं रत्नाकर पाण्डेय के नेतृत्व में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। भ्रमण दल के टीम प्रभारी निर्मल कुमार न्योलिया, दीपिका, स्मृति मण्डल, हेमलता पाठक, महेश चन्द्र भट्ट ने विभिन्न जानकारी देकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक हौसिला प्रसाद, डॉ.एके सिंह, योगेन्द्र सिंह, अनिल कुमार राठौर, अदिति, पिंकी सिंह, पूजा भट्ट, ममता सोराड़ी, ललित मोहन जोशी, कमला जोशी, मेघा जोशी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।