Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsE-Rickshaw Driver Found Dead in Suspicious Circumstances Family Accuses Girlfriend s Brother of Murder

ई-रिक्शा चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

आदर्श कॉलोनी क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम ई-रिक्शा चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने चालक की प्रेमिका के भाई पर जहरीला इंजेक्शन ल

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 28 Feb 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
ई-रिक्शा चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

रुद्रपुर, संवाददाता। आदर्श कॉलोनी क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम ई-रिक्शा चालक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने चालक की प्रेमिका के भाई पर जहरीला इंजेक्शन लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम हरियाल थाना पटवाई रामपुर यूपी निवासी 20 वर्षीय सुमित पाल पुत्र ओम प्रकाश ई-रिक्शा चालक था। करीब 12 सालों से ट्रांजिट कैंप में गड्ढा कॉलोनी में रहता था। हाल-फिलहाल में सुमित अकेले रहता था। जबकि परिवार के अन्य सदस्यों का आना-जाना लगा रहता था। सुमित के ममेरे भाई राजकुमार ने बताया कि रोजाना की तरह सुमित सुबह ही ई-रिक्शा चलाने के काम पर गया था। शाम 7 बजे सुमित का कॉल आया और उसने काशीपुर बाईपास में गुरु नानक स्कूल के पास एक परेशानी में होने की जानकारी दी। इस पर वह मौके पर पहुंचे और उनको सुमित बेहोश हालात में ई-रिक्शा में पड़ा मिला। दो निजी अस्पताल ले जाने के बाद उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजकुमार ने बताया कि सुमित का मोहल्ले की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह बात युवती के भाई को पता चल गई और गुरुवार सुबह को उसने सुमित को जान से मारने की धमकी दी थी। आरोप है कि उस युवक ने सुमित को जहरीला इंजेक्शन लगाकर उसकी हत्या की है। वहीं एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक जांच में जहरीले पदार्थ के सेवन से युवक की मौत होने की आशंका है। पुलिस परिजनों की ओर से लगाए गए आरोपों की भी जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें