ऊधमसिंह नगर जिले में डबल हेलमेट होगा अनिवार्य, आदेश लागू
डीजीपी अभिनव कुमार के निर्देश पर ऊधमसिंह नगर जिले में दो पहिया वाहन में डबल हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अभियान की शुरुआत की और लोगों को यातायात नियमों के बारे में...
डीजीपी अभिनव कुमार के निर्देश के बाद ऊधमसिंह नगर जिले में रविवार से दो पहिया वाहन में डबल हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। इसको लेकर रविवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने हेलमेट पहनाकर की डबल हेलमेट अभियान की शुरुआत की। रविवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने डीडी चौक पहुंचकर दोपहिया वाहन चालकों को डबल हेलमेट पहनाकर अभियान की शुरआत की। इस दौरान उन्होंने कई लोगों को हेलमेट पहनाकर यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया गया की जिले के स्कूल, कॉलेज में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगो को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा। वहीं यातायात पुलिस प्रभारी नरेंद्र आर्य ने बताया कि शनिवार को डीजीपी अभिनव कुमार ने जिले में दोपहिया वाहन में दोनों सवारियों को हेलमेट पहनने के निर्देश दिए थे। इसके तहत रविवार को एसएसपी ने अभियान शुरू किया और डबल हेलमेट अनिवार्य कर दिया है। एक हफ्ते तक जिले में डबल हेलमेट पहनने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके बाद भी डबल हेलमेट नहीं पहनने वाले चालकों पर चलानी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान सीओ निहारिका तोमर, सितारगंज सीओ बहादुर सिंह चौहान, सीपीयू प्रभारी राकेश बिष्ट और आदि यातायात पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।