पति ने मारपीट, पत्नी ने चाकू घोंपने का आरोप लगाया
काशीपुर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर मायकेवालों को बुलवाकर पिटाई कराने का आरोप लगाया है। वहीं, पत्नी के परिवार ने पति पर चाकू से हमला करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतें...

काशीपुर। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर मायके पक्ष के लोगों को बुलवा पिटाई कराने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, दूसरे पक्ष ने पति के खिलाफ पत्नी पर चाकू से हमलाकर घायल करने के आरोप में केस दर्ज कराया है। पुलिस को दी तहरीर में ग्राम श्यामनगर निवासी सत्येंद्र सिंह पुत्र कृपाल सिंह ने कहा है कि उसकी पत्नी राधा देवी उससे मनमुटाव रखती है। वह अक्सर उसे अपने मायकेवालों से पिटवाने की धौंस देती रहती है। बीती सात मार्च को दोपहर डेढ़ बजे वह खेत से चारा लेकर घर पहुंचा तो घर के अन्दर ताक में बैठे ग्राम तालबपुर, थाना जसपुर निवासी अंचल पुत्र ओमकार व प्रांजल पुत्र राधेश ने एक राय होकर उसे लाठी डण्डो से मारना पीटना शुरू कर दिया। आंचल ने उसके कानो में दांतों से काट लिया और प्रांजल ने डंडों से उसकी पीठ पर कई बार किये। दोनों उसे घसीटते हुए घर के बाहर ले आये। आंचल ने उसके गले में बेल्ट का फन्दा डाल कर खींचा। जिससे उसके गले में बहुत चोट आयी है। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के राधेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बहन राधा देवी की शादी 2014 में श्याम नगर निवासी सतेन्द्र चन्द्र पुत्र कृपालसिंह से हुई थी। दो बेटियाँ होने पर पति सतेन्द्र, सास लीलावती उर्फ मूर्ति देवी, देवरानी सुनीता उसे प्रताड़ित करने लगे। 07 मार्च 2025 को दोपहर डेढ़ बजे सतेन्द्र ने गाली देते हुए उसकी बहन पर चाकू से कई वार किए। उसे गंभीर हालत में जसपुर सरकारी अस्पताल से हायर सेन्टर रेफर किया गया है। कुंडा थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।