Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरDM Reviews Progress of Cow Shelters and Shelters on Government Land

गौशाला की भूमि पशुपालन विभाग को हस्तान्तरित करें : डीएम

जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजकीय भूमि पर गौशाला और शरणालयों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि चिन्हित भूमि को पशुपालन विभाग को सौंपा जाए ताकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 23 Nov 2024 05:20 PM
share Share

जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजकीय भूमि पर प्रस्तावित गौशाला और शरणालयों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में गौशाला निर्माण के लिए भूमि चिह्नित कर ली गई है, उसे पशुपालन विभाग को हस्तान्तरित करें, ताकि गौशाला निर्माण शीघ्र हो सकें। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में अभी तक गौशाला निर्माण के लिए भूमि चिन्हित नहीं हुई है। उन क्षेत्रों के उप जिलाधिकारी शीघ्र भूमि चिन्हित कराये। डीएम ने कहा कि भूमि चिन्हित करते समय ध्यान रखें कि जलभराव वाला स्थान और नदी का किनारा न हो। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि जहां भूमि चिह्नित हो गई है। वहां नगर निकायों से समन्वय स्थापित कर वाउंड्री वॉल कराते हुए गौशाला निर्माण का कार्य भी कराएं। बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ़ आशुतोष जोशी, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय सुनील सिंह मेहर, आदित्य जोशी सहित नगर आयुक्त काशीपुर विवेक राय और सभी उप जिलाधिकारी और नगर निकायों के अधिकारी वर्चुअल जुड़े हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें