जनहित के सभी कार्यों को दें प्राथमिकता: डीएम
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देने और शीघ्र क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। शीतलहर से बचाव के लिए जागरूकता...
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि जनहित के सभी छोटे-बड़े कार्यों को प्राथमिकता दें व उनका शीघ्र क्रियान्वयन करें। मौसम के मद्देनजर शीतलहर से बचाव को जनता को जागरूक करें व उचित प्रबंध कराएं। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि चकबंदी के मामलों को तीव्र गति से निस्तारित करें, उन्होंने उपजिलाधिकारियों को चकबंदी में आने वाले गांवों का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की जानकारी ली। कहा कि वह स्वयं इसे मॉनीटर करेंगे। उन्होंने राजस्व घोषणाओं, सीएम घोषणाओं व शासन स्तर पर लंबित कार्ययोजनाओं, भूमि विनियमितिकरण, कलेक्ट्रेट परिसर व राजस्व विभाग में पदों की रिक्तियों की राजस्व वादों व राजस्व वसूली की जानकारी ली। सभी उपजिलाधिकारियों व तहसीलदारों को 10 बड़े बकायादारों के नाम की फलैक्सी बनाकर लगाने के निर्देश दिए। ओवरलोडिंग के दृष्टिगत उपजिलाधिकारियों को विशेष अभियान चलाने व जनता को जागरूक करने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, पंकज उपाध्याय, संयुक्त मजि. गदरपुर आसिमा गोयल, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, कौस्तुभ मिश्र, राकेश तिवारी, अभय प्रताप सिंह, रविन्द्र बिष्ट, रविन्द्र जुवांठा, गौरव चटवाल, ओसी कलेक्ट्रेट गौरव पांडेय, डॉ. अमृता शर्मा व समस्त तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।