Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsDistrict Magistrate Inspects Venue for Military Tribute Ceremony in Khatima

डीएम ने सैनिक सम्मान समारोह स्थल का जायजा लिया

खटीमा के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सोमवार को तराई बीज निगम के प्रांगण का निरीक्षण किया। 9 अप्रैल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पिता की पुण्यतिथि पर सैनिक सम्मान समारोह होगा, जिसमें कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 7 April 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
डीएम ने सैनिक सम्मान समारोह स्थल का जायजा लिया

खटीमा, संवाददाता। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सोमवार को तराई बीज निगम के प्रांगण का निरीक्षण किया। प्रांगण में नौ अप्रैल को सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पिता स्वर्गीय सूबेदार शेर सिंह धामी की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन होने जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद अजय भट्ट, विशिष्ट अतिथि सौनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, विशिष्ट अतिथि ले. जनरल संदीप जैन शामिल होने वाले हैं। सोमवार को डीएम ने कार्यक्रम को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को गर्मी को देखते हुए मंच, पंडाल, पंखे, कूलर आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई कराने और पर्याप्त मोबाइल शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल संस्थाना को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इस दौरान सीडीओ मनीष कुमार, नगर पालिकाध्यक्ष रमेश चन्द्र जोशी, एसडीएम रविन्द्र बिष्ट, तहसीलदार वीरेन्द्र सजवाण, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि तरुण सिंह, ईओ नगर पालिका दीपक शुक्ला, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेनि. कर्नल सीपी कोठारी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें